राज कैटल फीड़ लि0 निजी क्षेत्र की पब्लिक लिमिटेड कम्पनी है। वर्ष 2011 में कम्पनी का भारत सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय, कम्पनी रजिस्ट्रार द्वारा निगमन किया गया। जिसे पूर्व में राज कैटल फीड़ प्रा0 लि0 के रूप में निगमित किया गया था जिसे 2015 में कम्पनी अधिनियम 2013 के अन्तर्गत कम्पनी रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा कम्पनी को लि0 कम्पनी के रूप में परिवर्तित कर दिया गया। कम्पनी का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत है। कम्पनी का निगमन क्रमांक U15331RJ2011PLC035305 है। कम्पनी का मुख्य कार्य कैटल फीड एवं फीड़ सप्लीमेन्ट का निर्माण कर पशुपालकों व किसानों को विक्रय करना है। कम्पनी उच्च गुणवत्ता युक्त पशु उत्पादों का उत्पादन कर उचित मूल्य पर पशुपालकों को विक्रय करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कैटल फीड़ वितरण केन्द्र की स्थापना कर पशु उत्पादों को विक्रय करती है। उक्त कार्य को करने हेतु मॉर्केटिंग मैनेजर, सहायक मार्केटिंग मैनेजर, स्टोर मैनेजर के रूप में इच्छुक योग्य अभ्यार्थियों का चयन कर कम्पनी में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही है।